जम्मू-कश्मीर में INDIA अलायंस को बहुमत, उमर बनेंगे अगले मुख्यमंत्री

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। भाजपा ने हरियाणा में हैट्रिक लगाई और कांग्रेस के हाथ एक बार फिर निराशा हाथ लगी। उधर जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला की एनसी और कांग्रेस ने मिलकर बहुमत पार कर लिया है। इस तरह जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव परिणामों से गदगद फारूक ने कहा कि अब पुलिस का नहीं जनता का राज चलेगा। उन्होंने अपने बेटे उमर की सीएम पद पर ताजपोशी का भी ऐलान किया। हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर फारूक ने कहा कि उन्हें इसका बहुत अफसोस है, लेकिन उनमें आंतरिक विवाद इसकी वजह है।

सबसे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणामों पर नजर डालें तो यहां नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर 49 सीट जीत ली है। पीडीपी के खाते में तीन, बीजेपी की झोली में 29 सीट आईं। वहीं, अन्य और एआईपी के पास कुल 9 सीट ही आ पाई। जम्मू-कश्मीर में बहुमत के लिए 48 सीटों की आवश्यकता है।

कुछ कहना मुश्किल है वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर नजर डालें तो यहां सबसे चौंकाने वाले परिणाम रहे। एक दिन पहले तक जहां कांग्रेस अपनी बंपर जीत के दावों के साथ मिठाइयों और जलेबियों का ऑर्डर दे चुकी थी। कांग्रेस के खाते में महज 37 सीट आती दिख रही है, जिसमें उसने 35 पर जीत हासिल कर ली है। भाजपा ने जीत की हैट्रिक के साथ कुल 48 सीट अपने पाले में कर दी है। आईएनएलडी को एक, जेजेपी के पास जीरो और अन्य ने 3 सीट जीती हैं।

हरियाणा में कांग्रेस की हार पर फारूक नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने हरियाणा में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद अफसोस है। बहुत दुख है, हमें पूरा पता था कि वो जीतेंगे। लेकिन उनके आंतरिक विवाद जो थे, उसी ने ये सब दिखाया है।

पुलिस नहीं अब जनता का राज होगा- फारूक फारूक अब्दुल्ला ने कहा,”10 साल बाद लोगों ने हमें अपना जनादेश दिया है। हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें। अब यहां ‘पुलिस राज’ नहीं बल्कि ‘लोगों का राज’ होगा। हम जेल में बंद निर्दोष लोगों को बाहर लाने का प्रयास करेंगे। मीडिया को आजादी मिलेगी। हमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विश्वास विकसित करना होगा। मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन के साथी यहां राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हमारे साथ लड़ेंगे। मैं समझता हूं कि उमर अब्दुल्ला ऐसा करेंगे और वो ही सीएम बनेंगे।”