महाराष्ट्र और झारखंड की चुनावी तारीखों को लेकर कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया चुनाव आयोग ने आज दोनों राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। इसके अलावा 48 विधानसभा सीटों पर और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है।
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिए होंगी। वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत होगी।
चुनावी तारीखों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव 20 नवंबर को होंगे। वहीं झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे। इस राज्य में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ ही आएंगे। 23 नवंबर को दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ आएंगे।
48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुई है. 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. वहीं केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी.
इसके अलावा 2 लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है. इनमें भी दो चरणों में उपचुनाव होना है. दो लोकसभा सीटों पर विस्तार से बात करें तो केरल की वायनाड सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी तो वहीं महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
List of Assembly Constituencies of Jharkhand
Phase-1
AC No. AC Name
19 Kodarma
20 Barkatha
21 Barhi
22 Barkagaon
25 Hazaribagh
26 Simaria (SC)
27 Chatra (SC)
44 Baharagora
45 Ghatsila (ST)
46 Potka (ST)
47 Jugsalai (SC)
48 Jamshedpur East
49 Jamshedpur West
50 Ichagarh
51 Seraikella (ST)
52 Chaibasa (ST)
53 Majhgaon (ST)
54 Jaganathpur (ST)
55 Manoharpur (ST)
56 Chakradharpur (ST)
57 Kharsawan (ST)
58 Tamar (ST)
59 Torpa (ST)
60 Khunti (ST)
63 Ranchi
64 Hatia
65 Kanke (SC)
66 Mandar (ST)
67 Sisai (ST)
68 Gumla (ST)
69 Bishunpur (ST)
70 Simdega (ST)
71 Kolebira (ST)
72 Lohardaga (ST)
73 Manika (ST)
74 Latehar (SC)
75 Panki
76 Daltonganj
77 Bishrampur
78 Chhatarpur (SC)
79 Hussainabad
80 Garhwa
81 Bhawanathpur
Phase-2
AC No. AC Name
1 Rajmahal
2 Borio (ST)
3 Barhait (ST)
4 Litipara (ST)
5 Pakaur
6 Maheshpur (ST)
7 Sikaripara (ST)
8 Nala
9 Jamtara
10 Dumka (ST)
11 Jama (ST)
12 Jarmundi
13 Madhupur
14 Sarath
15 Deoghar (SC)
16 Poreyahat
17 Godda
18 Mahagama
23 Ramgarh
24 Mandu
28 Dhanwar
29 Bagodar
30 Jamua (SC)
31 Gandey
32 Giridih
33 Dumri
34 Gomia
35 Bermo
36 Bokaro
37 Chandankiyari (SC)
38 Sindri
39 Nirsa
40 Dhanbad
41 Jharia
42 Tundi
43 Baghmara
61 Silli
62 Khijri (ST)