झारखंड चुनाव: अमित शाह ने जारी किया संकल्‍प पत्र, जानें BJP ने किये क्‍या-क्‍या वादे

झारखंड चुनाव के लिए अमित शाह ने संकल्‍प पत्र जारी कर दिया है. इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो करती है. हमने अपने सभी सकंल्‍पों को पूरा किया है. हम सत्‍ता में आने पर झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे.  झारखंड की सरकार भ्रष्‍टाचार में डूबी हुई है, लेकिन हम यहां से भ्रष्‍टाचार खत्‍म कर देंगे.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “झारखंड का यह चुनाव सिर्फ़ सरकार बदलने का नहीं बल्कि झारखंड को संवारने का चुनाव है. उन्होंने लोगों से पूछा कि आपको रोटी बेटी माटी को ख़तरे में डालने वाली सरकार चाहिए या फिर परिंदा भी पैर न मार सके वाली सरकार चाहिए. इस राज्य को अगर बेहतर बनाना है तो बीजेपी को चुनना होगा. यह सरकार राज्य को गर्त में ले गई है. बीजेपी जो कहती है वो करती है. झारखंड के लिए जो संकल्प हमने लिया है, उस संकल्प को हम पूरा करेंगे”.
उन्होंने कहा, “ये संकल्प पत्र सिर्फ़ बीजेपी का नहीं है बल्कि झारखंड के करोड़ों लोगों के लिए है. गरीब कल्याण इस संकल्प पत्र में हैं. आदिवासियों की सुरक्षा इस संकल्प पत्र में हैं. झारखंड को बनाने को काम अटल बाजपेई ने किया है और इसे संवारने का काम पीएम मोदी कर रहे थे लेकिन फिर हेमंत सोरेन की सरकार ने इसमें ब्रेक लगा दिया”.
अमित शाह ने कहा, “इस सरकार में संथाल सुरक्षित नहीं है. बेटियां सुरक्षित नहीं हैं इस राज्य में. माटी, बेटी और रोटी को सुरक्षित करने का काम यहां बीजेपी करेगी. समाज के पिछड़े वर्ग को बीजेपी ने सम्मान दिया है. पिछड़ा वर्ग को मोदी ने सम्मानित किया है. 27 फ़ीसदी आरक्षण भारत सरकार ने दिया है. आज संथाल की ही बेटी द्रौपदी मुर्मू पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनी हैं”.
गृहमंत्री ने कहा, “मोदी ने 3 लाख 80 हज़ार करोड़ रुपये राज्य को सड़क निर्माण और रेलवे विकास के लिए भी करोड़ों रूपये दिए हैं. लगातार केंद्र सरकार झारखंड के विकास को लेकर कटिवद्ध हैं. मुद्रा योजना, आयुष्मान योजना, आदिवासी योजना भी झारखंड से ही लागू हुई है. इस दौरान अमित शाह ने कई योजनाओं की जानकारी  दी है. झारखंड में नाबालिक तस्करी बढ़ी है. हेमंत सरकार में 50 लाख तक कि रजिस्ट्री 1 रुपये में किए जाने को बंद किया गया है. इस योजना को दोबारा झारखंड में चालू किया जाएगा. घुसपैठियों को रोकने में हेमंत सोरेन की सरकार नाकाम रही है”.
बीजेपी, “सरकार में आते ही एक एक घुसपैठिये को चुन चून कर भगाएगी. इस सरकार ने कहा था कि युवाओं को नौकरी देंगे लेकिन आपने क्या किया आपके पास जवाब नहीं है. इस सरकार में पेपर लीक सबसे ज्यादा हुआ है. अगर पेपर लीक हमारी सरकार में हुआ तो उल्टा लटका कर इन माफियाओं को सीधा करेंगे. तुष्टीकरण की राजनीति इस स्टेट में बंद होगी.”
संकल्प पत्र के अहम ऐलान
गोगो दीदी योजना में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये हर 11 तारीख को मिलेंगे.
500 में सिलेंडर और दो सिलेंडर (दिवाली और रक्षाबंधन) साल में मुफ्त.
5 साल में 5 लाख रोजगार.
5 वर्ष के भीतर झारखंड के युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन .करीब 3 लाख सरकारी पद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरे जाएंगे.
हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को प्रतिमाह 2,000 रुपये का देंगे
हर गरीब को पक्का मकान.
झारखंड में UCC जरूर लागू होगा और इसमें आदिवासी पूर्णता बाहर रहेंगे.
सरकारी पदों में नियुक्ति में पारदर्शिता पुराने मामलों में सीबीआई जांच और एसआईटी जांच कराएंगे.
आदिवासी सम्मान और अस्मिता को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल का विकास करेंगे एवं अनुदान व सहायता देंगे.
जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक बनाएंगे.
अवैध घुसपैठ को रोकेंगे.