मोची भाई, जाति जनगणना और चक्रव्यूह! राहुल का संसद में ऐलान, क्या है यह प्लान?

द डाटा स्ट्रीट- लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने देश के युवाओं के लिए बेरोजगारी का चक्रव्यूह बना दिया हैं. एक तरफ बेरोजगारी का चक्रव्यूह और दूसरी तरफ पेपर लीक का चक्रव्यूह. बजट में वित्त मंत्री ने ‘पेपर लीक’ पर एक भी शब्द नहीं बोला, शिक्षा पर 20 साल में सबसे कम बजट दिया गया है. बजट में सरकार ने मध्यम वर्ग के साथ धोखा किया है, अब मध्यम वर्ग सरकार का साथ छोड़कर ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ आ रहा है. राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए आगे कहा कि जहां आपको मौका मिलता है आप चक्रव्यूह बना देते हैं और हम चक्रव्यूह को तोड़ने का काम करते हैं.

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये घटना दर्दनाक है. हम तो यूपी में देख रहे हैं, जहां अवैध इमारत बनती है… सरकार बुलडोजर चलाती है. क्या ये सरकार बुलडोजर चलाएगी. वहीं बीजेपी सांसद बासुंरी स्वराज ने कोचिंग सेंटर हादसे पर दिल्ली सरकार को घेरा. उन्होंने कहा ओल्ड राजेंद्र नगर में नाले का पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया. तीन छात्रों की मौत हो गई. ये बच्चे तेलंगाना, केरल और यूपी से आए थे. ये बच्चे आईएएस की तैयारी के लिए आए थे, अपना भविष्य उज्ज्वल करने आए थे, लेकिन दिल्ली सरकार की आपराधिक के कारण उन्होंने अपनी जान गंवा दी.

बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी सरकार को घेरते हुए कहा कि एक दशक से आप सत्ता भोग रहे हैं, लेकिन हालात बदतर हैं. स्वराज ने उस मामले में समिति बैठाकर जांच करवाने की मांग की.