सपा ने यूपी उपचुनाव के लिए 6 प्रत्याशी घोषित किये

समाजवादी पार्टी ने यूपी में 10 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। समाजवादी पार्टी ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें ऊपर लिखा है- होगा पीडीए के नाम – एकजुट मतदान। लिस्ट में दो मुस्लिम प्रत्याशियों के साथ पीडीए का ख्याल तो रखा गया है लेकिन ज्यादातर टिकट नेताओं के परिवार को ही दिए गए हैं। इस लिस्ट में अखिलेश यादव के भतीजे, पूर्व सांसद की बेटी, पूर्व विधायक की पत्नी, वर्तमान सांसद की पत्नी, वर्तमान सांसद के पुत्र को प्रत्याशी बनाया गया है।
समाजवादी पार्टी ने जिन 6 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान किया है, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज (इलाहाबाद) की फूलपुर, अयोध्या (फैजाबाद) की मिल्कीपुर, अम्बेडकर नगर की कटेहरी और मिर्जापुर की मझवां सीट शामिल है।
इसमें मैनपुरी की करहल सीट अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद बनने के कारण खाली हुई है। करहल से सपा ने तेज प्रताप सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है। ये मुलायम परिवार के ही सदस्य हैं। मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं।
इस बार के उपचुनाव में सबसे ज्यादा हॉट सीट अयोध्या की मिल्कीपुर को माना जा रहा है। ये वही सीट है, जहां से अवधेश प्रसाद विधायक थे, जिन्होंने अयोध्या (फैजाबाद) लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर भाजपा को बड़ा झटका दिया। अब उनके सांसद बनने से खाली हुई मिल्कीपुर की सीट पर अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया गया है।
इसी तरह अम्बेडकर नगर से कटेहरी सीट सपा के दिग्गज नेता लालजी वर्मा के अंबेडकर नगर से सांसद जीत जाने के कारण खाली हुई है। इस सीट पर अखिलेश यादव ने लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा पर विश्वास जताया है।
बात कानपुर की सीसामऊ सीट की करें तो यहां से सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी काफी समय से जेल में हैं। उनकी विधायकी रद्द होने के कारण ये सीट खाली हुई है। समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव के लिए इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया है।
मिर्जापुर की मझवां सीट की बात करें तो 2022 में यहां से बीजेपी और निषाद पार्टी के गठबंधन के तहत विनोद बिंद ने जीत दर्ज की थी। वह अब भदोही से सांसद हो चुके हैं और समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर कब्जा करने के लिए डॉ ज्योति बिंद को टिकट दिया है। बता दें डॉ ज्योति बिंद भदोही के पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव से ऐन पहले रमेश बिंद ने भाजपा छोड़ दी थी और सपा में शामिल हो गए थे। उन्हें सपा ने मिर्जापुर से टिकट दिया था, हालांकि अनुप्रिया पटेल ने उन्हें मात दे दी थी।
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की बात करें तो समाजवादी पार्टी ने यहां से मुस्तफा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है। यहां 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर प्रवीण पटेल ने जीत दर्ज की थी। 2024 में वह फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए। अब समाजवादी पार्टी इस सीट पर किसी भी तरह कब्जा करने की कोशिश में है। पिछली बार यहां से सपा ने अमरनाथ मौर्य को मैदान में उतारा था, जो करीब 4000 वोट से हारे थे।