यूपी में सिपाही बनने के लिए दूसरे राज्यों की भी ‘मारामारी’! किस राज्य से कितने उम्मीदवार, देखें लिस्ट

यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों के लिए शुक्रवार, 23 अगस्त से दो पालियों में परीक्षा आयोजित हो रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस के इस एग्जाम में सिर्फ यूपी ही नहीं अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के करीब 42 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों की संख्या करीब 6,30,481 है।

UPP State Wise Candidate List: किस राज्य से कितने उम्मीदवार
यूपी पुलिस सिपाही सरकारी नौकरी लेने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान को मिलाकर कुल 26 राज्यों के उम्मीदवार भाग लेंगे। इसमें सबसे ज्यादा अभ्यर्थी बिहार के हैं, इसके बाद एमपी, राजस्थान और अन्य राज्य हैं। यूपी पुलिस परीक्षा में किस राज्य से कितने अभ्यर्यी हैं? यह डिटेल्स भी आप नीचे बताई गई है।

राज्य उम्मीदवार
बिहार 2,67,296
मध्य प्रदेश 98,400
राजस्थान 97,276
हरियाणा 74,767
दिल्ली 42,260
झारखंड 17,112
उत्तराखंड 14,627
पश्चिम बंगाल 5512
पंजाब 3404
महाराष्ट्र 3151

कुल 5 दिनों में होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा 23, 24, 25 ,30 और 31 अगस्त को ली जाएगी। 23 अगस्त के एग्जाम के लिए 20 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। यानी जिस दिन परीक्षा है अभ्यर्थी उससे 3 दिन पहले अपने एडमिट कार्ड यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। पुलिस परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर होगा। वहीं दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी।

फ्री बस सेवा के लिए ये चीज जरूरी
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर फरवरी 2024 में लिया गया था। जिसे बाद में पेपर लीक की वजह से रद्द कर दिया गया था। वहीं अब यूपी पुलिस पेपर लीक की वजह से इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। परीक्षा केंद्र पर एंट्री से लेकर बायोमेट्रिक हर चीज के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है। वहीं परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए प्रदेश सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सर्विस भी शुरू की है। इसके लिए परीक्षार्थियों को बस ड्राइवर को अपने एडमिट कार्ड की एक फोटोकॉपी देनी होगी।