आकड़ों के आईने में मुजफ्फरनगर लोकसभा संसदीय क्षेत्र
जाट बनाम जाट की लड़ाई में बसपा ने दारा सिंह प्रजापित के रूप में अतिपिछड़ा कार्ड खेला है। संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से जीत की हैट्रिक लगाना चाहते हैं तो हरेंद्र मलिक जीतना चाहते हैं।
भाजपा ने वर्तमान सांसद संजीव बालियान को चुनाव मैदान में उतारा है। सपा-कांग्रेस गठबंधन ने हरेंद्र मलिक को उम्मीदवार बनाया है। दारा सिंह प्रजापित बसपा प्रत्याशी हैं। इस संसदीय सीट में जातीय समीकरण मुस्लिम 27%, अनुसूचित जाति 21% (चमार 16%, बाल्मीकी 4%), जाट 16.8%, वैश्य 6.5%, राजपूत 5.8%, ब्राह्मण 6.4%, त्यागी 4.6%, कहार 4% पिछड़ी जाति व अन्य 7.9% है। इस सीट पर तीनों प्रत्याशियों के बीच काटे की लड़ाई है।
मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा सीट पर 18 लाख 16 हजार 284 मतदाता हैं। इनमें 144 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इन मतदाताओं में 968265 पुरुष और 847875 महिला मतदाता हैं। जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 888 मतदान केंद्र एवं 1797 मतदेयस्थल बनाए गए हैं। 1500 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेयस्थलों की संख्या 37 है। इस संसदीय क्षेत्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।
आकड़ों के आईने में 1952 से 2019 तक लोकसभा चुनाव विश्लेषण और 2022 विधानसभा चुनाव परिणाम-