लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दल ‘400 पार के नारे’ के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं। लगातार तीसरी बार जबरदस्त बहुमत से सत्ता में लौटने की बीजेपी की कोशिश कुछ मुद्दों पर टिकी नजर आती है, इनमें सबसे बड़ा मुद्दा राम मंदिर है। पार्टी इस मुद्दे को भुनाने में भी जुटी है। ऐसे में सवाल पूछा जा रहा है कि भाजपा और एनडीए के लिए राम मंदिर और हिंदुत्व का मुद्दा कितना कारगर होगा? इस सवाल का जवाब सीएसडीसी और लोकनीति प्री पोल सर्वे में मिला है।
सीएसडीसी और लोकनीति के सर्वे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।
लोकसभा चुनाव में अंतिम निर्णय लेते समय आपके लिए कौन सा मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण होगा ?
बेरोजगारी 27%
कीमत बढ़ना 23%
विकास 13%
भ्रष्टाचार 8%
अयोध्या में राम मंदिर 8%
हिंदुत्व 2%
भारत की अंतर्राष्ट्रीय छवि 2%
आरक्षण 2%
अन्य उत्तर 9%
पता नहीं 6%
स्रोत: लोकनीति-सीएसडीएस प्री पोल सर्वे 2024 सर्वे
उत्तरदाता: 19 राज्यों में 10,019
देश में बढ़ती बेरोजगारी और मंहगाई यह दोनों मुद्दे 50% लोगों को प्रभावित करते हैं। 50% लोग यह दोनों मुद्दों को लेकर ही अंतिम निर्णय लेंगे। हिन्दुत्व और राम मन्दिर केवल 10% लोगों के लिए मुद्दा है। केवल 13% लोग ही विकास को मुद्दा मानते हैं।